पोढ़ा

पोढ़ा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पोढ़ा के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • लिटाना

    उदाहरण
    . सेज्जा पर संग नै पोड़ावति ।

पोढ़ा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • पुष्ट , दृढ़ मजबूत

    उदाहरण
    . कहीं छटना छाज पिटारी है कहीं बिकती खाट खटोला है । जब देख खूब तो आखिर को ना पोढ़ी खाट न चरखा है ।

  • दृढ़ , कड़ा , कठिन , कठोर

    उदाहरण
    . तीखी हेर चीर गहि ओढ़ा । कंतन हेर कीन्ह जिय पोढ़ा ।

पोढ़ा के मगही अर्थ

  • (देश) एक प्रकार की मोटी रसदार ईख, लाल गेंड़ा

विशेषण

  • (प्रौढ़) दृढ़, कड़ा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा