po.nchhan meaning in awadhi
पोंछन के अवधी अर्थ
संज्ञा
- पोछा हुआ अंश
पोंछन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- wipings, sweepings
पोंछन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी लगी हुई वस्तु का वह बचा अंश जो पोंछने से निकले
- पोंछने की क्रिया या भाव, पोंछने के काम आने वाला कपड़ा, साफ़ी
- किसी पात्र में लगी या सटी वस्तु का पोंछकर निकाला गया भाग, शेष, बचा-खुचा, खुर्चन
पोंछन के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपोंछन के कुमाउँनी अर्थ
पोंछण
क्रिया
- किसी, वस्तु पर हाथ आदि फेरकर उस पर लगा हुआ तरल पदार्थ उठा लेना या धूल आदि झाड़ लेना
पोंछन के गढ़वाली अर्थ
पोंछण, पोंजण, पोंछणु
क्रिया
- पोंछना, गंदगी को साफ़ करना
verb
- to wipe, to clean and remove the dust and filth, to dust.
पोंछन के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पोंछने से निकला हुआ पदार्थ
पोंछन के मगही अर्थ
पोंछनी, पोंछना
संज्ञा
- पोंछने, लीपने या साफ़ करने का कपड़े का टुकड़ा, पोतन
- पोंछने से निकली वस्तु, गर्द, मैल
- पोंछने की क्रिया
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा