po.nchhnaa meaning in magahi
पोंछना के मगही अर्थ
- पोंछने, लीपने या साफ़ करने का कपड़े का टुकड़ा, पोतन
- पोंछने से निकली वस्तु, गर्द, मैल
- पोंछने की क्रिया
पोंछना के अँग्रेज़ी अर्थ
Transitive verb
- to wipe
- to clean/cleanse
- to rub, to efface
पोंछना के हिंदी अर्थ
पौंछना
संस्कृत ; सकर्मक क्रिया
-
लगी हुई गीली वस्तु को ज़ोर से हाथ या कपड़ा आदि से फेरकर उठाना या हटाना, काछना, जैसे— आँख से आँसू पोंछना, काग़ज़ पर पडी स्याही पोंछना, कटोरे में लगा हुआ घी पोंछकर खा जाना, नहाने के बाद गीला बदन पोंछना
उदाहरण
. पोंछि डारे अंजन अँगोछि डारे अंगराग, दूर कीने भूषण, उतारि अँग अंग ते। . सुनि के उतर आँसु पुनि पोंछे। कौन पंख बाँधा बुधि ओछे। . बंधन छोरि छती लपटाए। पौंछत सुंदर अंग सुहाए। -
पडी हुई गर्द, मैल आदि को हाथ या कपड़ा ज़ोर से फेरकर दूर करना, रगड़कर साफ़ करना, जैसे— कुर्सी पर गर्द पड़ी है पोंछ दो, पैर पोंछकर तब फ़र्श फर आओ
विशेष
. जो वस्तु लगी या पड़ी हो तथा जिसपर कोई वस्तु लगी या पड़ी हो, अर्थात आधार और आधेय दोनों इस क्रिया के कर्म होते हैं। जैसे— कटोरा पोंछना, पैर में लगी हुई गर्द पोंछना, कटोरे में लगा घी पोंछना, पैर पोंछना। झटके से साफ़ करने को झाड़ना और रगड़कर साफ़ करने को पोंछना कहते हैं।उदाहरण
. मानहु बिधि तन अच्छ छबि स्वच्छ राखिबे काज। दृग पग पोंछन को किए भूखन पायंदाज।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह कपड़ा जिससे कोई चीज़ साफ़ की जाए, पोंछने का कपड़ा
पोंछना के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
फटा-पुराना कपड़ा, जिससे कुछ साफ़ किया जाय
उदाहरण
. पोंछना से घर पोंछाला।
Noun, Masculine
- mop (generally an old torn piece of cloth used for wiping a thing - mostly floor).
अन्य भारतीय भाषाओं में पोंछना के समान शब्द
गुजराती अर्थ :
लूछवुं - લૂછવું
उर्दू अर्थ :
पोंछना - پونچھنا
कोंकणी अर्थ :
पुसप
पोंछना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा