पोरसा

पोरसा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पोरसा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुरुष, स्वामी

    उदाहरण
    . पारस नह नह पोरसो, पातर राखे पास । . सतगुरु पारस पोरसा आखै अभय भँडार ।

पोरसा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

पोरसा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ खड़ा करने पर नीचे से ऊपर तक की उँचाई का माप

पोरसा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक आदमी की हाथ उठाकर लम्बाई जो पानी की गहराई नापने में मोटे तौर पर मानी जाती है

पोरसा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैर से उठाये गये हाथ की ऊँगली तक की ऊँचाई;

    उदाहरण
    . एह पोखरा में दू पोरसा पानी बा।

Noun, Masculine

  • height from toe to the fingers of raised hands (used in the context of indicating depth of a water body).

पोरसा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • खड़ी अवस्था में तलवा से लेकर उठे हाथ तक की ऊँचाई, साढे़ चार हाथ या प्राय: सात फुट की नाप; (यह हर आदमी पर भिन्न होता है) कुआँ, नदी आदि की गहराई नापने की एक इकाई

पोरसा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पानिक गहराइक एक मानः एक मनुष्यक उँचाइक बराबरि

Noun

  • a unit of depth equal to man's average height, fathom.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा