potnaa meaning in hindi
पोतना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- किसी गीले पदार्थ को दूसरे पदार्थ पर फैलाकर लगाना , गीली तह चढ़ाना , चुपड़ना , जैसे, रोगन पोतना, तेल पोतना, चूना पोतना , संयो॰ क्रि॰—देना , —लेना
-
किसी गीले या सूखे पदार्थ को किसी वस्तु पर ऐसा लगाना कि वह उसपर जम जाय , जैसे, कालिख पोतना, अबीर पोतना, मिट्टी पोतना, धूल पोतना, रंग पोतना , संयो॰ क्रि॰—देना , —लेना
उदाहरण
. दिवाली के समय घर को रंगों आदि से पोतते हैं । -
किसी स्थान को मिट्टी, गोबर चूने आदि से लीपना , चूने मिट्टी, गोबर आदि का गीला लेप चढ़ाकर किसी स्थान को स्वच्छ करना , जैसे, घर पोतना, आँगन पोतना
उदाहरण
. पोता मँडप अगर औ चंदन । देव भरा अरगज औ बंदन । . सोमरूप भल भयो पसारा । घवलसिरी पोतहिं घर बारा ।
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह कपड़ा जिससे कोई चीज पोती जाय, पोतने का कपड़ा, पोतन; पोतने के काम आने वाला कपड़ा
उदाहरण
. वह पोतना ढूँढ़ रहा है ।
पोतना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपोतना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपोतना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपोतना के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पोतने का कपड़ा, दिवाल पर पोचारा करना
क्रिया
- किसी गीले पदार्थ को दूसरे पदार्थ पर फैलाकर लगाना, चुपड़ना
पोतना के अवधी अर्थ
प्वतना
संज्ञा
- लत्ता जिससे चूल्हा, चौका आदि पोता जाय
पोतना के गढ़वाली अर्थ
- पलकों की एक बीमारी
- a disease of eyelids.
पोतना के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- फर्श की पुताई में प्रयुक्त गीला कपड़े की टुकड़ी
पोतना के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
जमीन लीपने क लिए वस्त्र या बोरा का टुकड़ा;
उदाहरण
. पोतना पोतनहरी में रखाला।
Noun, Masculine
- land ploughed on the terms of an annual payment.
अन्य भारतीय भाषाओं में पोतना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
चोपड़ना - ਚੋਪੜਨਾ
गुजराती अर्थ :
चोडवुं - ચોડવું
लीपवुं - લીપવું
उर्दू अर्थ :
पोतना - پوتنا
लीपना - لیپنا
कोंकणी अर्थ :
चोपडप
लेपकरप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा