प्रादेशिक

प्रादेशिक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रादेशिक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • territorial
  • regional
  • territorial

प्रादेशिक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • प्रदेश संबंधी, किसी एक प्रदेश का, प्रांतिक

    उदाहरण
    . प्रादेशिक प्रतियोगिता में इस पाठशाला के बीस छात्रों ने भाग लिया।

  • प्रसंगगत, प्रसंगानुसार, विषयानुसार
  • सीमित, स्थानागत, स्थानिक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सामंत, ज़मींदार या सरदार आदि
  • किसी प्रदेश का प्रधान अधिकारी, सूबेदार

प्रादेशिक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • क्षेत्रीय

Adjective

  • regional, provincial, territorial

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रादेशिक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

प्रादेशक - ਪ੍ਰਾਦੇਸ਼ਕ

गुजराती अर्थ :

प्रादेशिक - પ્રાદેશિક

उर्दू अर्थ :

सूबाई - صوبائی

इलाक़ाई - علاقائی

कोंकणी अर्थ :

प्रादेशीक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा