praagalbhya meaning in hindi

प्रागल्भ्य

प्रागल्भ्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रागल्भ्य के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रगल्भता, वीरता
  • धीरता
  • वह विशिष्ट और असाधारण मानसिक शक्ति या गुण जिससे मनुष्य किसी काम में बहुत अधिक योग्यता के कार्य कर दिखलाता है, साहस
  • निडर या भयहीन होने की अवस्था या भाव, निर्भयता
  • घमंड
  • बुद्धिमान होने की अवस्था या भाव, चतुरता
  • श्रेष्ठ या मुख्य होने की अवस्था या भाव, प्रधानता, प्रबलता
  • हाज़िरजवाब होने का भाव
  • मन में उत्पन्न होनेवाला वह मनोवेग जिससे काम करने की शक्ति बढ़ती है
  • अक्खड़ होने की अवस्था या भाव
  • अपने आपको औरों से बहुत अधिक योग्य, समर्थ या बढ़कर समझने का भाव

प्रागल्भ्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see प्रगल्भता under प्रगल्भ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा