praagjyotish meaning in hindi

प्राग्ज्योतिष

  • स्रोत - संस्कृत

प्राग्ज्योतिष के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महाभारत आदि के अनुसार कामरूप देश

    विशेष
    . प्राग्ज्योतिष देश आज के असम प्रदेश में था। महाभारत के समय में यहाँ का राजा भगदत्त था जो चीन और किरात की सेना लेकर महाभारत संग्राम में आया था। यह देश अपनी राजधानी प्राग्ज्योतिष के नाम से प्रख्यात था जिसे अब गुवाहाटी कहते हैं। यहाँ देवी योगनिद्रा का प्रधान स्थान है। पौराणिक दृष्टि से यह स्थान बहुत ही पवित्र और सर्वतोभद्रा नामक लक्ष्मी का निवास स्थान माना जाता है। कहते हैं, नरकासुर की राजधानी यहीं थी। रामायण में लिखा है कि इस देश की राजधानी प्राग्ज्योतिषपुर को कुश के पुत्र अमूर्त्तरज ने बसाया था।

प्राग्ज्योतिष के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा