पुराकृत

पुराकृत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पुराकृत के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • पूर्वजन्म के कार्य जिनका फल अगले जन्म में भोगना पड़ता है
  • पहले किया हुआ; पूर्वजन्म में किया हुआ

पुराकृत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective, Suffix

  • performed earlier (as deeds) etc

पुराकृत के हिंदी अर्थ

प्राक्कृत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पूर्वजन्म में किया हुआ पाप या पुण्यकर्म जिनका फल दूसरे जन्म में भोगना पड़ता है
  • पूर्व में किया हुआ कर्म, कर्म जो पूर्व जन्म में कृत हो

विशेषण, प्रत्यय

  • पूर्व काल या जन्म में कृत
  • प्राचीन काल में बना हुआ
  • प्राचीन, पुराना

पुराकृत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • पूर्व काल व पूर्व जन्ममे कएल
  • करम, भाग्य

Adjective

  • done in the past or in the previous birth.
  • fate.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा