praamiisarii meaning in hindi

प्रामीसरी

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

प्रामीसरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह लेख या पत्र जिसपर लिखनेवाला अपना हस्ताक्षर करके यह प्रतिज्ञा करे कि मैं अमुक पुरुष को, या जिसे वह आज्ञा या अधिकरा दे, या जिसके पास यह लेख हो, किसी नियत समय पर, या जब वह माँगे या जब वह उसे दिखलावे, तब इतना रुपया दे दूँगा , हुंडी
  • वह सरकारी कागज या ऋणपत्र जिसमें सरकार अपनी प्रजा से कुछ ऋण लेकर यह प्रतिज्ञा करती है कि मैंने इतना ऋण लिया और इसका सूद इस हिसाब से इस लेख के मालिक को दिया करूँगी

    विशेष
    . इसकी अवधि निश्चित रहती है । ऐसी हुंड़ी का सरकारी खजाने से बराबर समय समय पर सूद मिला करता है; और जब उस हुंडी का नियत समय पूरा हो जाता है, तब सरकार से उसका रुपया भी मिल सकता है । ऐसी हुंडी या नोट मालिक बीच में ही बेचना चाहे तो दूसरे आदामियों के हाथ बेच भी सकता है । ऐसी हुंडी या नोट का भाव बराबर घटा बढ़ा करता है ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा