प्राणदंड

प्राणदंड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्राणदंड के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी को हत्या अथवा इसी प्रकार के दूसरे अपराध के बदले में मार डालना, हत्या या इसी तरह के किसी दूसरे गंभीर अपराध के लिए किसी को दी जाने वाली मौत की सज़ा, मृत्युदंड, मौत की सज़ा

    उदाहरण
    . उच्च न्यायालय ने दोषियों के प्राणदण्ड की सज़ा बरक़रार रखी है।

प्राणदंड के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • capital punishment, punishment of death

प्राणदंड के मैथिली अर्थ

प्राण-दण्ड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फाँसी का सज़ा

Noun, Masculine

  • death sentence

अन्य भारतीय भाषाओं में प्राणदंड के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

सज़ा-ए-मौत - سزائے موت

पंजाबी अर्थ :

मौत दी सज़ा - ਮੌਤ ਦੀ ਸਜ਼ਾ

कोंकणी अर्थ :

मृत्युदंड

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा