प्रबुद्ध

प्रबुद्ध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रबुद्ध के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • awakened, aroused (from slumber)
  • conscious
  • enlightened
  • hence प्रबुद्धता (nf)

प्रबुद्ध के हिंदी अर्थ

प्रबुध

विशेषण

  • प्रबाध युक्त, जागा हुआ
  • होश में आया हुआ, जिसे चेत हुआ हो
  • जिसने बहुत अधिक विद्या अर्जित की हो, पंडित, ज्ञानी
  • विकसित, प्रफुल्ल, खिला हुआ
  • सजीन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महान् संत, श्रेष्ठ महात्मा, नव योगेश्वरों में से एक योगेश्वर
  • ऋषभेदव के एक पुत्र जो भागवत के अनुसार परम भागवत थे
  • जिसे यथार्थ का ज्ञान हो, ज्ञानी
  • जानकार

प्रबुद्ध के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रबुद्ध के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • जागृत, सचेत, दिव्यज्ञानी

Adjective

  • awakened, enlightemed.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा