pradakshiN meaning in hindi

प्रदक्षिण

प्रदक्षिण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रदक्षिण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवपूजन आदि के समय देवमूर्ति आदि को दाहिनी और कर, भक्तिपूर्वक उसके चारों ओर घूमना , परिक्रमा

    विशेष
    . साधारण बोलचाल में इस शब्द के साथ केवल 'करना' क्रिया का ही प्रयोग होता है । पर कहीं कहीं, और विशेषतः कविता में इसके साथ 'लगना', 'देना' आदि क्रियाओं का भी व्यवहार होता है जैसा ऊपर के उदारहण से प्रकट है ।

    उदाहरण
    . उभय धरी मँह दीन्ह मैं सात प्रदक्षिण धाय ।


विशेषण

  • समर्थ, योग्य
  • दाहिनी ओर स्थित
  • अनुकूल
  • विनम्र; शालीन
  • दक्ष; चतुर
  • शुभ, मंगल, सुलक्षण

प्रदक्षिण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वामावर्त परिक्रमण; विशेषतः देवताकें दक्षिण दिस करैत हुनक चारू कात घुमरब जे पूजाक एक अङ्ग थिक

Noun

  • going round clockwise as a part of worship; circumvention.

प्रदक्षिण के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा