प्रदीप

प्रदीप के अर्थ : English , हिंदी , मैथिली

  • स्रोत - संस्कृत

प्रदीप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a lamp
  • an instrument of illumination (as काव्य प्रदीप)
  • one who achieves distinction/reputation for (as कुल-प्रदीप)

प्रदीप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दीपक, दीप, दीया, चिराग़
  • रोशनी, प्रकाश
  • वह जिससे प्रकाश हो
  • संपूर्ण जाति का एक राग जिसे गाने का समय तीसरा पहर है, किसी-किसी के मत से यह दीपक राग का एक पुत्र है
  • वह जो किसी विषय को द्योतित करे या स्पष्ट करे (इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग ग्रंथों के नाम के साथ होता है, जैसे- अलंकारप्रदीप, काव्यप्रदीप आदि)

    विशेष
    . ग्रंथादि के अंत में लगने पर इसका अर्थ व्याख्या करने या स्पष्ट करने वाला और वंश या कुलवाचक शब्दों के साथ लगने पर ज्योतित करने वाला, रोशन करने वाला अर्थ देता है। जैसे, काव्यप्रकाशप्रदीप, काव्यप्रदीप, वंशप्रदीप, कुलप्रदीप।

प्रदीप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रदीप के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिराग़, मोमबत्ती

Noun, Masculine

  • lamp, Candle

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा