pragaTnaa meaning in hindi

प्रगटना

प्रगटना के अर्थ :

  • अथवा - परगटना, प्रगट्टना

प्रगटना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अकर्मक क्रिया

  • प्रगट होना, सामने आना

    उदाहरण
    . प्रगटत दुरत करत छल भूरी।

  • खुलना, ज़ाहिर होना
  • देवता का मनुष्य आदि संसारी प्राणियों के रूप में धरती पर आना

हिंदी ; सकर्मक क्रिया

  • व्यक्त करना, प्रकट या ज़ाहिर करना

    उदाहरण
    . तिमिर तुलित तुरकान प्रबल दिसि बिदिस प्रगट्टत। . प्रान तजत प्रगटेसि निज देहा।

  • देखिए : 'प्रगटाना'

    उदाहरण
    . 'मतिराम' एक दाता निमनि जमजस अमल प्रगट्टियउ ।

प्रगटना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to become manifest/obvious
  • to be born/incarnated
  • to appear, to become visible

प्रगटना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा