प्रहसन

प्रहसन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रहसन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a comedy

प्रहसन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हँसी , दिल्लगी , परिहास , चुहल , खिल्ली
  • उपहास या साधिक्षेप रचना (को॰)
  • हास्यरस-प्रधान एक प्रकार का रूपक

    उदाहरण
    . यह प्रहसन बहुत मनोरंजक है ।

  • एक प्रकार का काव्यमिअ नाट्य

    विशेष
    . यह रूपक के दस भेदों में है । इस खेल में नायक कोई राजा, धनी, ब्राह्मण या धूर्त होता है और अनेक पात्र रहते हैं । खेल भर में हास्यरस प्रधान रहता है । पहले के प्रहसनों में एक ही अंक होता था पर अब लोग कई अंकों का प्रहसन लिखते हैं । जैसे, वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति और अंधेर नगरी आदि । इस प्रकार कै नाटक प्रायः कुरीतिसंशोधन के लिये बनाए और खेले जाते हैं ।

  • मन बहलाने वाली बात

प्रहसन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रहसन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • हँसी, हास्य; हास्य रस विशिष्ट नाटक

प्रहसन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हास्यरस-प्रधान छोट नाटक

Noun

  • farce, drama effording only light entertainment.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा