प्रखर

प्रखर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रखर के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • तेज , तीक्ष्ण ; प्रचंड , उग्र

प्रखर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • sharp
  • keen, acute
  • radical
  • fierce

प्रखर के हिंदी अर्थ

प्रक्खर

विशेषण

  • तीक्ष्ण, प्रचंड, जैसे, सूर्य की प्रखर किरण
  • बुद्धिमत्तापूर्ण
  • धारदार, चोखा, पैना
  • अत्यंत तीक्ष्ण, तीव्र या उग्र, प्रचंड
  • कठोर, कड़ा, रूक्ष
  • तेज़ या प्रखर
  • जो मात्रा अधिक होने के कारण सहन करने में कठिन हो
  • चोखा, पैना
  • जिसमें बहुत अधिक उग्रता, ताप या तेजी हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोड़े या हाथी के रक्षार्थ उन्हें पहनाने का कवच, पाखर, अश्वकवच
  • खच्चर
  • गधे और घोड़ी के संयोग से उत्पन्न एक पशु
  • खच्चर
  • कुत्ता
  • भेड़िए, गीदड़ आदि की जाति का एक पालतू पशु
  • श्वान, कुत्ता
  • घोड़े की पाखर

प्रखर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रखर के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • तीक्ष्ण, तेज, प्रचण्ड, उग्र

प्रखर के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • तेज, तीन, उत्कट

Adjective

  • sharp, strong, keen.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा