प्रकृत

प्रकृत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रकृत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • natural
  • spontaneous
  • unsophisticated
  • habitual
  • genuine
  • normal

प्रकृत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो विशेष रूप से किया गया हो, आरब्ध
  • वास्तविक, यथार्थ, असली, सच्चा, ३ जो बनाया गया हो, पूरा किया हुआ, रचा हुआ
  • जिसमें किसी प्रकार का विकार न हुआ हो, विकाररहित, अविकृत
  • प्रकरणप्राप्त, प्रसंगप्राप्त
  • अपेक्षित, आकां- क्षित, इच्छित
  • स्वभाववाला, प्रकृतिवान्
  • नियुक्त

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्लेष अलंकार का एक भेद

प्रकृत के ब्रज अर्थ

परकृत

  • प्रकृति

विशेषण

  • जिसका प्रारंभ हो चुका हो; पूरा किया हुआ; इच्छित ; शुद्ध ; अविकृत ; सच्चे स्वभाव वाला; प्रस्तुत

    उदाहरण
    . प्रकृत अरथ पर पद जहाँ।

प्रकृत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • प्रासङ्गिक (विषय)
  • प्रकृतमनुसरामः ''आब आएल जाए प्रासङ्गिक बात पर

Adjective

  • (topic) in question, in hand.
  • let us.come to the point."

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा