pramey meaning in hindi
प्रमेय के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जो प्रमाण का विषय हो सके, वह जिसका बोध करा सकें
- जिसका मान बताया जा सके, जिसका अंदाज़ करा सकें
- अवधार्य, अवधारण योग्य, जिसका निर्धारण कर सकें
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह जो प्रमाण या यथार्थ ज्ञान का विषय हो, वह जिसका बोध प्रमाण द्वारा करा सकें, वह वस्तु या बात जिसका यथार्थ ज्ञान हो सके
विशेष
. ज्ञान का विषय बहुत सी वस्तुएँ हो सकती हैं पर न्याय दर्शन में गौतम ने उन्हीं वस्तुओं को प्रमेय के अंतर्गत लिया है जिनके ज्ञान से मोक्ष या अपवर्ग की प्राप्ति होती है। ये बारह हैं- आत्मा, शरीर, इंद्रिय, अर्थ, बुद्धि, मन, प्रवृत्ति, दोष, प्रेत्यभाव, फल, सुख और अपवर्ग। यद्यपि वैशेषिक के द्रव्य गुण, कर्म सामान्य, विशेष और समवाय सब पदार्थ ज्ञान के विषय हैं तथापि न्याय में गौतम ने बारह वस्तुओं का ही प्रमेय के अंतर्गत विचार किया है। - ग्रंथ का अध्याय या परिच्छेद
- गणित या ज्यामिति में कोई ऐसी बात जो प्रमाणित या सिद्ध की जाने वाली हो
प्रमेय के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a theorem, probandum
प्रमेय के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
प्रामाणिक
उदाहरण
. तहिं प्रतीप उपमा कहत भूषन ग्रंथ प्रमेय ।
प्रमेय के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा