प्रनामी

प्रनामी के अर्थ :

प्रनामी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • one who bows reverentially
  • present or offering made to the mentor/preceptor while making a salutation
  • saluting respectfully

प्रनामी के हिंदी अर्थ

प्रणामी, परनामी

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रणाम करनेवाला, जो प्रणाम करे
  • प्रणाम करनेवाला व्यक्ति
  • प्रणाम करने वाला व्यक्ति
  • प्रणाम करनेवाला व्यक्ति

    उदाहरण
    . महात्माजी ने प्रणामी को आशीर्वाद के साथ-साथ प्रसाद भी दिया ।

  • वह दक्षिणा जो प्रणाम या अभिवादन करनेवाला गुरु, ब्राह्मण, संत आदि को देता है
  • वह दक्षिणा जो प्रणाम या अभिवादन करनेवाला गुरु, ब्राह्मण, संत आदि को देता है

    उदाहरण
    . पंडितजी को बहुत सारी प्रणामी मिली ।

  • प्रणाम करनेवाला

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह धन या दक्षिणा जो गुरु, ब्राह्मण या गोस्वामी आदि को शिष्य या भक्त लोग प्रणाम करने के समय देते हैं, प्रणामी

प्रनामी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रनामी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वामी प्राणनाथ जी के सम्प्रदाय का नाम जिसमें श्रीकृष्ण की मूर्ति का पूजन न कर के उसकी मुरली व मुकुट का पूजन किया जाता है,

प्रनामी के मैथिली अर्थ

प्रणामी

संज्ञा

  • गुरुजनक दर्शन भेलापर माथ झुकाए चरण छूबि अभिवादन करब
  • देवताक प्रति माथ झुकाएब
  • cf नमस्कार, जे समकक्षमे बिनु पाएर छूने चलैत अछि

Noun

  • greeting one's elders by touching feet in obeisance.
  • bowing down, salutation before a deity.
  • mutual greeting between equals.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा