प्रनामी

प्रनामी के अर्थ :

प्रनामी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वामी प्राणनाथ जी के सम्प्रदाय का नाम जिसमें श्रीकृष्ण की मूर्ति का पूजन न कर के उसकी मुरली व मुकुट का पूजन किया जाता है,

प्रनामी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • one who bows reverentially
  • present or offering made to the mentor/preceptor while making a salutation
  • saluting respectfully

प्रनामी के हिंदी अर्थ

प्रणामी, परनामी

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रणाम करनेवाला, जो प्रणाम करे
  • प्रणाम करनेवाला व्यक्ति
  • प्रणाम करने वाला व्यक्ति
  • प्रणाम करनेवाला व्यक्ति

    उदाहरण
    . महात्माजी ने प्रणामी को आशीर्वाद के साथ-साथ प्रसाद भी दिया ।

  • वह दक्षिणा जो प्रणाम या अभिवादन करनेवाला गुरु, ब्राह्मण, संत आदि को देता है
  • वह दक्षिणा जो प्रणाम या अभिवादन करनेवाला गुरु, ब्राह्मण, संत आदि को देता है

    उदाहरण
    . पंडितजी को बहुत सारी प्रणामी मिली ।

  • प्रणाम करनेवाला

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह धन या दक्षिणा जो गुरु, ब्राह्मण या गोस्वामी आदि को शिष्य या भक्त लोग प्रणाम करने के समय देते हैं, प्रणामी

प्रनामी के मैथिली अर्थ

प्रणामी

संज्ञा

  • गुरुजनक दर्शन भेलापर माथ झुकाए चरण छूबि अभिवादन करब
  • देवताक प्रति माथ झुकाएब
  • cf नमस्कार, जे समकक्षमे बिनु पाएर छूने चलैत अछि

Noun

  • greeting one's elders by touching feet in obeisance.
  • bowing down, salutation before a deity.
  • mutual greeting between equals.

प्रनामी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा