praNiit meaning in maithili

प्रणीत

प्रणीत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रणीत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • रचित, लिखित

Adjective

  • written, composed

प्रणीत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका प्रणयन किया गया हो या हुआ हो, रचित, बनाया हुआ, तैयार किया हुआ, निर्मित

    उदाहरण
    . कोट कलशों पर प्रणीत विहंग है; ठीक जैसे रूप वैसे रंग हैं। . टाटा कंपनी द्वारा सभी प्रणीत वस्तुओं की सूची उपलब्ध है।

  • जिसका संशोधन या संस्कार हुआ हो, सुधारा हुआ, संशोधित, संस्कृत
  • भेजा हुआ
  • लाया हुआ
  • अलग किया हुआ, फेंका हुआ
  • प्रवेशित, पास पहुँचाया हुआ
  • जिसका मंत्र से संस्कार किया गया हो
  • विहित
  • (बंद आदि) लगाया हुआ, आरोपित

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जल जिसका मंत्र से संस्कार किया गया हो
  • यज्ञ के मंत्र से संस्कृत की हुई अग्नि
  • अच्छी तरह पकाया हुआ भोजन

प्रणीत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा