prastaar meaning in hindi
प्रस्तार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- फैलाव, विस्तार
- आधिक्य, वृद्धि
- (पत्तों आदि का) बिछावन, बिस्तर या सेज
- परत, पटल, तह
- सीढ़ी
- समतल भूमि, चौड़ी सतह
- एक प्रकार का ताल
- घास का जंगल या वन
- वस्तुओं, अक्षरों, संख्याओं आदि को अलग-अलग प्रकार की क़तारों में रखना
- छंदशास्त्र के अनुसार नौ प्रत्ययों में पहला जिससे छंदों के भेद की संख्या और रूपों का ज्ञान होता है, यह दो प्रकार का होता है, वर्णप्रस्तार और मात्राप्रस्तार
- शय्या, बिछावन
- फैलाना, आवृत करना, ढकना
प्रस्तार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएप्रस्तार के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- (छंदशास्त्र) क्रम परिवर्तन संबंधी गणित
Noun
- permutational analysisin Prosody.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा