prastaavnaa meaning in english

प्रस्तावना

प्रस्तावना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रस्तावना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a preamble
  • prologue
  • preface

प्रस्तावना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह आरंभिक कथन या वक्तव्य जो किसी विषय का विस्तारपूर्वक वर्णन करने से पहले उसके संबंध की कुछ मुख्य बातें बतलाने के लिए हो, किसी पुस्तक आदि के आरंभ का वह लेख जिससे उसकी ज्ञातव्य बातों का पता चले, प्राक्कथन, भूमिका, उपोद्घात, आमुख

    उदाहरण
    . पुस्तक की प्रस्तावना।

  • नाटक में आख्यान या वस्तु के अभिनय के पूर्व विषय का परिचय देना, इतिवृत्त सूचित करने आदि के लिए उठाया हुआ प्रसंग

    विशेष
    . सूत्रधार, नट, नटी, विदूषक, परिपार्श्विक के परस्पर कथोपकथन के रूप में प्रस्तावना होती है, जिसमें कभी-कभी कवि का परिचय, सभा की प्रशंसा आदि भी रहती है। भरत मुनि के अनुसार प्रस्तावना पाँच प्रकार की कही गई है—उद्घातक, कथोद्घात, प्रयोगातिशय, प्रवर्तक और अवगलित।

  • किसी निबंध, भाषण आदि का आरंभिक अंश
  • आरंभ
  • प्रस्ताव

प्रस्तावना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रस्तावना के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उपक्रम, मूल विचारणीय विषय का आरंभ से पूर्व का कथ्य, भूमिका

Noun, Feminine

  • preface, backdrop

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रस्तावना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

दीबाचा - دیباچہ

तम्हीद - تمہید

पंजाबी अर्थ :

प्रसतावना - ਪ੍ਰਸਤਾਵਨਾ

गुजराती अर्थ :

प्रस्तावना - પ્રસ્તાવના

आमुख - આમુખ

कोंकणी अर्थ :

प्रस्तावना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा