prasupt meaning in hindi
प्रसुप्त के हिंदी अर्थ
विशेषण
- सोया हुआ, निद्रित
- खू़ब सोया हुआ, गहरी नींद में सोया हुआ
- रुका, थमा या दबा हुआ
- (लाक्षणिक) अक्रिय, निष्क्रिय या असावधान
- जिसमें संज्ञा न हो, संज्ञाहीन
- (पुष्प आदि) मुँदा हुआ, संपुटित
-
इस प्रकार अंदर छिपा हुआ कि बाहर से अस्तित्व का कोई लक्षण दिखाई न दे
उदाहरण
. शरीर के अंदर रोग के प्रसुप्त कीटाणु या विष।
संज्ञा, पुल्लिंग
- योग में अस्मिता, राग, द्वेष और अभि-निवेश इन चारों क्लेशों का एक भेद या अवस्था जिसमें किसी क्लेश की चित्त में सूक्ष्म रूप से अवस्थिति तो रहती है, पर उसमें कोई कार्य करने की शक्ति नहीं रहती
प्रसुप्त के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- dormant
- asleep
- in abeyance
प्रसुप्त के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा