प्रताप

प्रताप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रताप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • glorious grace, glory, dignity
  • glorious renown
  • overwhelming, influence

प्रताप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पौरुष, मरदानगी, वीरता
  • बल, पराक्रम आदि महत्व का ऐसा प्रभाव जिसके कारण उपद्रवी या विरोधी शांत रहें, तेज, इकबाल
  • मदार का पेड़
  • रामचंद्र के एक सखा नाम
  • युवराज का छत्र
  • ताप, गरमी

प्रताप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रताप के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • प्रभुत्व , पराक्रम

प्रताप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दाप, एकबाल, प्रभाव, महिमा

Noun

  • grandeur, overpowering influence, majesty.

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रताप के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

जलाल - جلال

शुजाअत - شجاعت

पंजाबी अर्थ :

परताप - ਪਰਤਾਪ

गुजराती अर्थ :

सामर्थ्य - સામર્થ્ય

प्रताप - પ્રતાપ

तेज - તેજ

कांति - કાંતિ

कोंकणी अर्थ :

पौरूश

पौरूष

तेज

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा