pratiikshaalay meaning in hindi

प्रतीक्षालय

प्रतीक्षालय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रतीक्षालय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैठकर प्रतीक्षा करने के लिए बना कक्ष

    उदाहरण
    . उन्होंने प्रतीक्षालय में प्रतीक्षा कर रहे लोगों को साक्षात्कार के लिए एक-एक करके बुलाया ।

  • वह स्थान जहाँ यात्री बस, रेल आदि वाहनों की प्रतीक्षा में ठहरते हैं

    उदाहरण
    . काफ़ी समय से प्रतीक्षालय में बैठे-बैठे लोग ऊब गए हैं ।

  • रेलगाड़ी, वायुयान या बस आदि के आने की प्रतीक्षा में प्रतीक्षारत यात्रियों के बैठने का कमरा
  • किसी व्यक्ति से मिलने वालों के लिए बैठकर मिलने की प्रतीक्षा करने का कक्ष; (वेटिंग रूम)

प्रतीक्षालय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a waiting room

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रतीक्षालय के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

वेटिंगरूम - ਵੇਟਿਂਗਰੂਮ

उडीकघर - ਉਡੀਕਘਰ

गुजराती अर्थ :

प्रतीक्षालय - પ્રતીક્ષાલય

उर्दू अर्थ :

वेटिंगरूम - ویٹنگ روم

इंतिज़ार-गाह - انتظار گاہ

कोंकणी अर्थ :

प्रतिक्षालय

प्रतीक्षालय के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा