प्रतिशत

प्रतिशत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रतिशत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • per cent

प्रतिशत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सौ से गुणा करने पर प्राप्त अनुपात

    उदाहरण
    . वह अपने वेतन के एक बड़े प्रतिशत का निवेश करती है। . इस बैंक की ब्याज दर आठ प्रतिशत है।

  • प्रति सौ पर एक भाग
  • प्रति सौ के हिसाब से होने वाली दर

क्रिया-विशेषण

  • हर सौ या सैकड़े के हिसाब से

    उदाहरण
    . इस बैंक की ब्याज दर दो प्रतिशत गिर गई है ।

प्रतिशत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रतिशत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रतिशत के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • सैकड़े, सए पिछू

Adverb

  • percentum

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रतिशत के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

फीसदी - ਫੀਸਦੀ

गुजराती अर्थ :

टको - ટકો

टका - ટકા

उर्दू अर्थ :

फ़ीसदी - فیصدی

प्रतिशत - فیصدی

कोंकणी अर्थ :

प्रतिशती

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा