pratyaahaar meaning in english
प्रत्याहार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- retreat, withdrawal (esp. of the senses from external objects)
- obstruction
- (in Gram.) the compreheṉsion of a series of letters or roots etc. into one syllable
प्रत्याहार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
योग के आठ अंगों में से एक अंग जिसमें इंद्रियों को विषयों से हटाकर चित्त एकाग्र किया जाता है, इंद्रियनिग्रह
विशेष
. इसका अभ्यास बहुत ही कठिन माना जाता है। जैसे कि यदि आँखें किसी सुंदर रूप पर बुरे भाव से जा पड़ें, तो उन्हें वहाँ से हटाकर अपने चित्त को शांत करना काफ़ी मुश्किल होता है।उदाहरण
. प्रत्याहार के अभाव में साधना नहीं की जा सकती। . प्रत्याहार धारना ध्यानं, लै समाधि लावै ठिकठौना। - व्याकरण में विभिन्न वर्ण-समूह को अभीप्सित रूप से संक्षेप में ग्रहण करने की पद्धति या संकेत, जैसे—'अण्' से अ इ उ और अच् से समग्र स्वर वर्ण— अ, इ, उ, ऋ, लृ, ओ और औ, इत्यादि
- सृष्टि का विनाश, प्रलय
- प्रतिकार
- हटाना, पीछे करना
- फिर से आरंभ करना
- संक्षेप, सारसंग्रह
- आज्ञा, वचन आदि वापस लिया जाना
- निग्रह करना, निग्रहण
प्रत्याहार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएप्रत्याहार के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
योग के आठ अंगों में से एक जिसमें इंद्रियों को सब विषयों से हटाकर एकाग्र किया जाता है
उदाहरण
. प्रत्याहार प्राणायाम आसन समाधि रहयो मेला है । - पाणिनि व्याकरण के अनुसार वह संक्षिप्त रूप जो किसी सूत्र के प्रथम और अंतिम वर्णों को जोड़कर बनाया जाता है
- पीछे की ओर खींचना या ले जाना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा