प्रवचन

प्रवचन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रवचन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a (religious) discourse
  • sermon

प्रवचन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अच्छी तरह समझाकर कहना, अर्थ खोलकर बताना
  • व्याख्या
  • वेदांग

प्रवचन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रवचन के गढ़वाली अर्थ

  • धार्मिक अथवा पौराणिक या नैतिक विषयों पर विद्वानों द्वारा दी जाने वाली मौखिक व्याख्या, या उपदेश
  • sermons, verbal elucidation or exposition of religious topics or texts; discourse on religious subjects.

प्रवचन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • विवेचनात्मक गम्भीर भाषण (विशेषत: धार्मिक/आध्यात्मिक)

  • दे. वञ्चना

Noun

  • discourse.

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रवचन के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

वाज़ - وعظ

तक़रीर - تقریر

पंजाबी अर्थ :

प्रवचन - ਪ੍ਰਵਚਨ

धरमव्याखान - ਧਰਮਵ੍ਯਾਖਾਨ

परवचन - ਪਰਵਚਨ

गुजराती अर्थ :

प्रवचन - પ્રવચન

व्याख्यान - વ્યાખ્યાન

प्रबोधन - પ્રબોધન

कोंकणी अर्थ :

प्रवचन

शेर्मांव

धर्मोपदेश

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा