prayatn meaning in english
प्रयत्न के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- effort, endeavour
- attempt
- (in Phonetics) manner of articulation
प्रयत्न के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह क्रिया जो किसी कार्य को विशेषतः कुछ कठिन कार्य को पूरा करने के लिए की जाए, वह शारीरिक या मानसिक चेष्टा जो किसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए की जाती है, विशेष यत्न, प्रयास,अध्यवसाय, चेष्टा, कोशिश
उदाहरण
. बिना प्रयत्न के कुछ भी नहीं प्राप्त हो सकता। - क्रियाशीलता, सक्रियता
- सतर्कता, सावधानी
-
न्यायसूत्र के अनुसार आत्मा के छह गुणों अथवा साधन चिह्नों में से एक, प्राणियों की क्रिया, जीवों का व्यापार
विशेष
. नैयायिकों के अनुसार प्रयत्न तीन प्रकार के होते हैं— प्रवृत्ति, निवृत्ति, और जीवनयोनि। ग्रहण का व्यापार प्रवृत्ति है, त्याग का व्यापार निवृत्ति। ये दोनों इच्छा और द्वेषपूर्वक होते हैं। श्वास प्रश्वास आदि व्यापार जो इच्छा और द्वेषपूर्वक नहीं होते जीवनयोनि प्रयत्न कहलाते हैं। -
(भाषा विज्ञान और व्याकरण) वर्णों के उच्चारण में होने वाली क्रिया
विशेष
. उच्चारण प्रयत्न दो प्रकार का होता है—आभ्यंतर और बाह्य। ध्वनि उत्पन्न होने के पहले वागिंद्रिय की क्रिया को आभ्यंतर प्रयत्न कहते हैं और ध्वनि के अंत की क्रिया को बाह्य प्रयत्न कहते हैं।
प्रयत्न के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएप्रयत्न के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएप्रयत्न के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएप्रयत्न के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उद्योग, चेष्टा, कोशिश
प्रयत्न के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- यत्न, चेष्टा, कोशिस
Noun, Masculine
- effort, endeavour
अन्य भारतीय भाषाओं में प्रयत्न के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
जतन - ਜਤਨ
यतन - ਯਤਨ
गुजराती अर्थ :
प्रयत्न - પ્રયત્ન
कोशिश - કોશિશ
उर्दू अर्थ :
कोशिश - کوشش
कोंकणी अर्थ :
प्रयत्न
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा