प्रेस

प्रेस के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

प्रेस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • छापाखाना, मुद्रण-यन्त्र
  • संवाद-संस्था जाहिसँ अखबार चलैत अछि
  • अखबार

Noun

  • printing machine.
  • business concern running magazines.
  • newspapapers in general.

प्रेस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a printing press
  • the newspapers (in general)

प्रेस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह कल जिससे कोई चीज दबाई या कसी जाय , पेंच
  • हाथ से चलाने की वह कल जिससे छपाई का काम होता है , छापने की कल
  • वह स्थान जहाँ पुस्तकों आदि की छपाई का काम होता हों , छापाखाना
  • मुद्रणालय; छापाख़ाना; वह स्थान जहाँ अख़बार या समाचारपत्र की छपाई होती है
  • वह उपकरण जिसे गरम करके कपड़े की तह बैठाई जाती है, कपड़ों की सिकुड़न और सिलवट दूर करने वाला एक यंत्र; इस्त्री
  • समाचारपत्र लेखकों और पत्रकारों का समूह

    उदाहरण
    . मंत्री जी ने प्रेस वार्ता में अपनी ग़लती स्वीकार की ।

प्रेस से संबंधित मुहावरे

प्रेस के गढ़वाली अर्थ

पिरेस

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रैस, मुद्रणालय, छापाखाना

Noun, Masculine

  • printing press.

प्रेस के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा