प्रिय

प्रिय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रिय के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • प्यारा, मनोहर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'पिय'; दामाद, जामाता; कार्तिकेय ; मृग विशेष

प्रिय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a lover
  • husband

Adjective

  • dear, darling, beloved
  • lovable, lovely
  • pleasing
  • pleasant
  • favourite, liked

प्रिय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आत्मीय व्यक्ति; पति या प्रेमी
  • स्वामी, पति
  • जामाता, जँवाई, दामाद, कन्या का पति
  • कार्तिकेय, स्वामि कार्तिक
  • एक प्रकार का हिरन
  • पुत्री का पति
  • एक कदन्न
  • जीवक नाम की औषधि
  • ऋद्धि
  • एक पौधा जिसके अन्न की गणना कदन्न में होती है
  • धर्मात्मा और मुमुक्षुओं को प्रसन्न करनेवाला और सबकी कामना पूरी करनेवाला, ईश्वर
  • वह पुरुष जो प्रेम करे
  • कँगनी
  • भगवान शिव के बड़े पुत्र जो युद्ध के देवता कहे जाते हैं
  • हित, भलाई,
  • बेंत
  • हरताल
  • धारा कदंब

विशेषण

  • जिससे प्रेम हो, प्यारा
  • जिससे प्रेम हो या जो प्यारा हो

    उदाहरण
    . यह मेरी प्रिय पुस्तक है ।

  • जो भला जान पड़े, मनोहर
  • महँगा, खर्चीला
  • रुचि के अनुकूल या अच्छा जान पड़नेवाला

प्रिय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रिय के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • जिसके प्रति प्रेम हो, अच्छा लगने वाला, जिससे विलग होना अच्छा न लगे

प्रिय के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • आनन्ददायक, इष्ट

संज्ञा

  • पति, स्वामी

Adjective

  • pleasing, loving, dear.

Noun

  • husband, lover.

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रिय के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

अज़ीज़ - عزیز

महबूब - محبوب

पंजाबी अर्थ :

पिआरा - ਪਿਆਰਾ

गुजराती अर्थ :

प्रिय - પ્રિય

गमतुं - ગમતું

कोंकणी अर्थ :

आवडिचो (चे

ची)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा