priyamvadaa meaning in hindi

प्रियंवदा

  • स्रोत - संस्कृत

प्रियंवदा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अभिज्ञान शाकुंतल में शकुंतला की एक सखी

    उदाहरण
    . प्रियंवदा का वर्णन धर्मग्रंथों में मिलता है।

  • एक वृत्त का नाम जिसके प्रत्येक चरण में नगण, भगण, जगण और रगण () होता है और 4-4 पर यति होती है, जैसे— न भज रे हरिजु सों कबौं नरा, जिहि भजै हर विधी सुनिर्जरा

    उदाहरण
    . प्रियंवदा के प्रत्येक चरण में नगण, मगण, जगण एवं रगण होता है।


विशेषण

  • प्रिय बोलने वाली, मधुरभाषिणी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा