प्रतीक्षा

प्रतीक्षा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रतीक्षा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • waiting (for)
  • wait
  • expectation

प्रतीक्षा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी व्यक्ति अथवा काल के आने या किसी घटना के होने के आसरे में रहना, किसी कार्य के होने या किसी के आने की आशा में रहना, आसरा, इंतजार, प्रत्याशा, जैसे,— (क) मैं एक घटे से आपकी प्रतीक्षा कर रहा हूँ, (ख) वे इस मास की समाप्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं

    उदाहरण
    . डूब बची लक्ष्मी पानी में, सती आग में पैठ । जिए उर्मिला करे प्रतीक्षा, सहे सभी घर बैठ ।

  • किसी का भरण पोषण करना, प्रतिपालन
  • पूजा
  • संमान
  • ध्यान देना, विचार, करना

प्रतीक्षा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

प्रतीक्षा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • बाट जोहना, इंतजार

प्रतीक्षा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भावी घटनाक आशामे कालयापन

Noun

  • waiting.

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रतीक्षा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

इंतिज़ार - انتظار

पंजाबी अर्थ :

उडीक - ਉਡੀਕ

गुजराती अर्थ :

प्रतीक्षा - પ્રતીક્ષા

वाट जोवी ते - વાટ જોવી તે

कोंकणी अर्थ :

तिश्टत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा