puchaaraa meaning in braj
पुचारा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- अँगीठो, चूल्हा आदि पोतने का कार्य ; फर्श पोंछने का कार्य ; पोंछा लगाने का कपड़ा
- किसी वस्तु पर गीला कपड़ा फेरने की क्रिया
पुचारा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- laying a thin coat, plaster-brush, cloth used for smearing/coating etc
- flattery
- encouraging words
पुचारा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
किसी वस्तु के ऊपर पानी से तर कपड़ा फेरने की क्रिया , भीगे कपड़े से पोंछने का काम, क्रि॰ प्र॰—देना
उदाहरण
. बरतन आँच पर चढ़ाकर ऊपर से पानी का पुचारा देते जाना। - पतला लेप करने का काम , हलकी पुताई या लिपाई , पोता , क्रि॰ प्र॰—देना , —फेरना
-
किसी वस्तु के ऊपर कोई गीली वस्तु फेरकर चढ़ाई हुई पतली तह , हलका लेप
उदाहरण
. चुने का पुचारा, मिट्टी या गोबर का पुचारा। -
वह गीला कपड़ा जिससे पोचते या पुचारा देता हैं
उदाहरण
. जुलाहों का पुचारा जिससे पाई के ऊपर माँड़ या पानी पोतते हैं। - लेप करने या पोतने के लिये पानी में घोली हुई वस्तु (जैसे, रंग चुना आदि)
- दगी हुई तोप या बंदुक की गरम नली को ठंढी करने के लिये उसपर गीला कपड़ा डालने की क्रीया
-
किसी को अनुकुल करने या मनाने के लिये कहे हुए मीठे और सुहाते वचन , प्रसन्न करने वाले वचन, क्रि॰ प्र॰—देना
उदाहरण
. कड़ाई से नहीं बनेगा, पुचारा देकर काम लेना चाहिए। - झूठी प्रशंसा , चापलुसी , ठकुरसुहाती , खुशामद , क्रि॰ प्र॰—देना
-
उत्साह बढ़ाने वाले वचन , किसी ओर प्रवृत्त करने वाले वचन , बढ़ावा
उदाहरण
. ज़रा पुचारा दे दो; देखो वह सब कुछ करने को तैयार हो जाता है।
पुचारा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पतला लेप करने की क्रिया, हल्का लेप, झूठी प्रसंसा, वह गीला कपड़ा जिससे पोता जाता है
पुचारा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा