puchanaa meaning in bundeli

पुछना

पुछना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पुछना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झाड़ना, पोंछने का कपड़ा, वि. रूप में भी प्रयुक्त

पुछना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • पुछकर समास हो जाना, मिट जाना
  • जमीन पर पड़े हुए पानी या किसी तरल द्रव्य पोंछकर हटाया जाना
  • न रह जाना, मिट जाना, उदा०-पुछ गया प्रतिगेह से , दो एक का सिंदूर, -दिनकर
  • पुचारे से स्थान आदि का पोंछा जाना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह कपड़ा जिससे जमीन या जमीन चौंकी पीढ़ा आदि पर पड़े हुए पानी आदि को पोंछा जाता है

पुछना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा