puchhallaa meaning in bundeli
पुछल्ला के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पीछे लगा रहने वाला, विशेषण रूप में भी प्रयुक्त
पुछल्ला के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a long tail, tail piece
- any tail-like structure
- tag
- one who always tails after
- a stooge, hanger-on, sycophant
पुछल्ला के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़ी पुँछ, लंबी दुम
- पुँछ की तरह जोड़ी हुई वस्तु, जैसे, (क) पतंग या कनकौवे के नीचे बँधी हुई लंबी धज्जी जो लटकती रहती है, (ख) टापी में टँकी हुई धज्जी जो अलग लटकती रहती है
- बराबर पीछे लगा रहनेवाला व्यक्ति, साथ न छोड़नेवाला, बराबर साथ में दिखाई पड़नेवाला, जैसे,— वह जहाँ जाता है यह पुछल्ला उसके साथ रहता है
- साथ में जुड़ी या लगी हुई वस्तु या व्यक्ति जिसकी उतनी आवश्य- कता न हो, जैसे,—तुम आप तो जाते ही हो, एक पुछल्ला क्यों पीछे लगाए जाते हो
- पिछलग्गु, खुशामद से पीछे लगा रहनेवाला, चापलुस, आश्रित, जैसे, अमीरों का पुछल्ला, †
- लपेटन की बाई ओर का खूँटा (जुलाहे)
पुछल्ला के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आश्रित, पीछे लगा रहने वाला, आवयक वस्तु के साथ अन्य वस्तु
पुछल्ला के अवधी अर्थ
संज्ञा
- दुम में बँधी कोई चीज़
पुछल्ला के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लम्बी पूँछ. 2. पूँछ की तरह साथ में या पीछे जुड़ी वस्तु. 3. पिछलगा 4. साथ-साथ लगी या जुड़ी हुई अनावश्यक वस्तु. 5. साथ में लगा रहने वाला अप्रिय या अनावश्यक व्यक्ति
पुछल्ला के मगही अर्थ
संज्ञा
- पूंछ, बड़ी पूंछ, पूंछ की तरह जुड़ी या जोड़ी वस्तु, उपनाम, पदवी, पिछलगुआ, चेला-चाटी, अनुयायी जो पीछा न छोड़े
पुछल्ला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा