pu.Dhiyaa meaning in hindi
पुड़िया के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मोड़ या लपेटकर संपुट के आकार का किया हुआ कागज या पत्ता जिसके भीतर कोई वस्तु रखी जाय , जैसे,—पंसारी ने एक पुड़िया बाँधकर दी , क्रि॰ प्र॰—बाँधना
- पुंड़िया में लपेटी हुई दवा की एक खुराक या मात्रा , जैसे,— एक पुड़िया सुबह खाना एक शाम
- आधारस्थान , खान , भंडार , घर , जैसे,—यह बुढ़िया आफत की पुड़िया है
पुड़िया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपुड़िया के अंगिका अर्थ
पुड़िया
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़ी पुड़िया, किसी समा को पत्ता या कागज में मोड़कर/दोना बनाकर देना, पुड़िया में लपेटी हुई औषधि की एक मात्रा
पुड़िया के कन्नौजी अर्थ
पुड़िया
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कागज का वह टुकड़ा जिसमें काई दवा या अन्य वस्तु लपेटकर रखी गयी हो
पुड़िया के ब्रज अर्थ
पुड़िया, पुरिया
स्त्रीलिंग
- कागज को मोड़ कर बनाया गया संपुट, जिसमें काई वस्तु रखी गई हो
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा