pulish meaning in garhwali

पुलिश

पुलिश के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पुलिश के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शान्ति व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने हेतु राजकीय विभाग और उसके अधिकारी एवं कर्मचारियों का दल, आरक्षी |

Noun, Masculine

  • police.

पुलिश के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्योतिष के एक प्राचीन आचार्य जिनके नाम से पौलिश सिद्धांत प्रिसिद्ध है जो वराहमिहिरोक्त पंच सिद्धांतों में है

    विशेष
    . अलबरूनी ने पुलिश या पलस को यूनानी (यवन) लिखा है । कुछ इतिहासज्ञों ने पुलिश को मिस्र देश का बताया है । आजकल मूल पौलिश सिद्धांत नहीं मिलता । भटोत्पल और बलभद्र ने थोड़े से वचन उदधृत किए हैं । उन उदधृत वचनों से निश्चयपूर्वक नहीं कहा जा सकता कि पुलिश कोई विदेशी ही था ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा