pulTis meaning in english
पुलटिस के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- poultice
पुलटिस के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- फोड़े, घाव, आदि को पकाने या बहाने के लिये उसपर चढ़ाया हुआ अलसी, रेंड़ी आदि का मोटा लेप, क्रि॰ प्र॰—चढ़ाना, —बाँधना
पुलटिस के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपुलटिस के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तीसी या आँटे की गर्म-गर्म गोली जिससे सेंक की जाती है
पुलटिस के मगही अर्थ
संज्ञा
- घाव आदि पर चढ़ाने का लेप, घाव आदि को सेंकने की पोटली
पुलटिस के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- घाओ पर लेप
Noun
- pultice.
पुलटिस के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- फोड़े आदि पकाने के लिये उन पर लगातार बाँधा जाने वाला दवाओं का मोटा लेप जैसे अलसी का पुलटिस।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा