पुरन्दर

पुरन्दर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पुरन्दर के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • इंद्र

Noun, Classical

  • lord Indra

पुरन्दर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • one of the numerous names of इंद्र the chief of gods

पुरन्दर के हिंदी अर्थ

पुरंदर, पुरंद्र

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवराज इंद्र जिन्होंने शत्रु का नगर तोड़ा था

    उदाहरण
    . वेदों में पुरंदर की आराधना का उल्लेख है।

  • (घर को फोड़ने वाला) चोर
  • चविका, चव्य, चई
  • मिर्च
  • ज्येष्ठा नक्षत्र
  • शिव का एक नाम
  • अग्नि
  • विष्णु
  • महाराष्ट्र में स्थित वह क़िला जहाँ मुरारबाज़ी ने दिलेरख़ान को हराया था

    उदाहरण
    . हमलोग पुरंदर क़िला देखने गए थे।


विशेषण

  • पुर (नगर या घर) को तोड़ने वाला

पुरन्दर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पुरंदर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

पुरन्दर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पुरन्दर के ब्रज अर्थ

पुरंदर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इंद्र

    उदाहरण
    . सुनत पयान श्री प्रताप को पुरंदर पै।

  • विष्णु
  • चोर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा