puranjay meaning in hindi
पुरंजय के हिंदी अर्थ
विशेषण
- पुर को जीतनेवाला
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक सूर्यवंशी राजा , काकुत्स्थ
विशेष
. विष्णु पुराण में लिखा है कि एक बार दैत्यों से हारकर जब देवता विष्णु भगवान् के पास गए तब उन्होंने उनसे राजा पुरंजय के पास जाने के लिये कहा । भगवान् ने अपना कुछ अंश पुरंजय में डाल दिया । पुरंजय ने इंद्र से बैल बनने के लिये कहा । बैल के ककुद (डीले) पर बैठकर पुरंजय ने युदुध किया और दैत्यों को परास्त कर दिया । इसी से उनका नाम काकुत्स्थ पड़ा ।
पुरंजय के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- conqueror of a city
पुरंजय के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा