puraskaar meaning in hindi
पुरस्कार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        कोई बड़ा और कठिन काम करने पर उसके कर्ता को आदर या सत्कार के रूप में दिया जाने वाला धन या पदार्थ, उपहार, भेंट
                                                                                उदाहरण 
 . स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई सैनिकों को वीरता पुरस्कार प्रदान किए जाएँगे। . हिंदी के साहित्यकारों को इस वर्ष किसी राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर पुरस्कार प्रदान किए जाएँगे।
- 
                                                                        किसी प्रतियोगिता आदि में विजेता या बेहतर प्रदर्शन करने वाले को दिया जाने वाला पारितोषिक या इनाम
                                                                                उदाहरण 
 . स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर विद्यालय में पुरस्कारों का वितरण किया जाता है।
- 
                                                                        वह वस्तु या द्रव्य जो किसी को खु़श होकर दिया जाए
                                                                                उदाहरण 
 . राजा ने नर्तकी को मुँहमाँगा पुरस्कार दिया।
- आगे करने की क्रिया
- आदर, पूजा
- प्रधानता
- स्वीकार
- आक्रमण, हमला
- अभिषेचन
- अभिशाप
पुरस्कार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपुरस्कार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपुरस्कार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a reward, prize
पुरस्कार के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आदर, पूजा, प्रधानता,स्वीकार उपहार, पारितोशिक
पुरस्कार के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- इनाम, पारितोषिक
Noun, Masculine
- reward, prize
अन्य भारतीय भाषाओं में पुरस्कार के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
इनाम - ਇਨਾਮ
गुजराती अर्थ :
पुरस्कार - પુરસ્કાર
ईनाम - ઈનામ
उर्दू अर्थ :
इनआम, इनाम - انعام
कोंकणी अर्थ :
इनाम
बक्षिस
पुरस्कार
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
