पुरोहित

पुरोहित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पुरोहित के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a Hindu priest
  • priest
  • patrico

पुरोहित के हिंदी अर्थ

प्रोहित

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह प्रधान याजक जो राजा या और किसी यजमान के यहाँ अगुआ बनकर यज्ञादि श्रौतकर्म, गृहकर्म और संस्कार तथा शांति आदि अनुष्ठान करे कराए , कर्मकांड करनेवाला , कृत्य करनेवाला ब्राह्मण

    विशेष
    . वैदिक काल में पुरोहित का बड़ा अधिकार था और वह मंत्रियों में गिना जाता था । पहले पुरोहित यज्ञादि के लिये नियुक्त किए जाते थे । आजकल वे कर्मकांड करने के अतिरिक्त, यजमान की और से देवपूजन आदि भी करते हैं, यद्यपि स्मृतियों में किसी की ओर से देवपूजन करनेवाले ब्राह्मण का स्थान बहुत नीचा कहा गया है । पुरोहित का पद कुलपरंपरागत चलता है । अतः विशेष कुलों के पुरोहित भी नियत रहते हैं । उस कुल में जो होगा वह अपना भाग लेगा, चाहे कृत्य कोई दूसरा ब्राह्मण ही क्यों न कराए । उच्च ब्राह्मणों में पुरोहित कुल अलग होते हैं जो यजमानों के यहाँ दान आदि लिया करते हैं ।

  • वह ब्राह्मण जो यजमान के यहाँ कर्मकांड के सब कृत्य और संस्कार कराता है

    उदाहरण
    . पुरोहित यज्ञ करने में लगे हैं ।

  • कर्मकांड आदि जानने वाला व्यक्ति जो अपने यजमान के यहाँ मुंडन, यज्ञोपवीत, विवाह आदि संस्कार कराता है तथा ऐसे अवसरों पर उनसे दान, दक्षिणा आदि लेता है
  • किसी भी जाति या धर्म का वह व्यक्ति जो धार्मिक कृत्य कराता हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'पुरोहित'

    उदाहरण
    . गुरु नृप, गुरु माता पिता, गुरु प्रोहित, गुरु छंद । बिहफे गुरु दीरध गूरू, सब के गुरु गोबिंद ।


विशेषण

  • आगे या सामने रखा हुआ
  • किसी काम या बात के लिए नियुक्त किया हुआ, पुं० [स्त्री० पुरोहितानी] १. प्राचीन भारत में वह प्रधान याजक, जो अन्य याजकों का नेता बनकर यजमान से गह-कर्म, श्रौत-कर्म तथा धार्मिक संस्कार आदि कराता था; आज-कल कर्मकांड आदि जाननेवाला वह ब्राह्मण, जो अपने यजमान के यहाँ मुंडन, यज्ञोपवीत, विवाह आदि संस्कार कराता तथा अन्य अवसरों पर उनसे दान, दक्षिणा आदि लेता है

पुरोहित के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पुरोहित के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यजमान के यहाँ यज्ञादि श्रोत कर्म, गृह कार्य संस्कार, शन्ति आदि कर्म कराने वाला ब्रह्मण

पुरोहित के अवधी अर्थ

  • दे० उपरेहित

पुरोहित के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धार्मिक कृत्य या कर्मकाण्ड कराने वाला

पुरोहित के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यज्ञ या अनुष्ठान अथवा संस्कार कर्मकाण्ड आदि कराने वाला ब्राह्मण, याज्ञिक |
  • ब्राह्मणों की एक उपजाति

Noun, Masculine

  • family priest or a family chaplain who performs religious ceremonies.
  • a sub-caste of brahmins.

पुरोहित के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पुजारी

पुरोहित के मैथिली अर्थ

  • पुरहित
  • priest.

अन्य भारतीय भाषाओं में पुरोहित के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

पुरोहित - پروہت

पंजाबी अर्थ :

पुरोहत - ਪੁਰੋਹਤ

परोहत - ਪਰੋਹਤ

गुजराती अर्थ :

पुरोहित - પુરોહિત

कोंकणी अर्थ :

पुरोहीत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा