pushkalaavatii meaning in hindi

पुष्कलावती

  • स्रोत - संस्कृत

पुष्कलावती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गांधार देश की प्राचीन राजधानी

    विशेष
    . विष्णुपुराण में लिखा है कि भरत के पुत्र पुष्कल ने इस नगरी को बसाया था। सिकंदर की चढ़ाई के समय में यह नगरी थी क्योंकि एरियन आदि यूनानी लेखकों ने पेकु-केले, प्युकोलौतिस आदि नामों से इसका उल्लेख किया है। परियन ने लिखा है कि यह नगरी बहुत बड़ी थी और सिंधु-नद से थोड़ी ही दूरी पर थी। ईसा की सातवीं शताब्दी में आए हुए चीनी यात्री ह्वेनसांग ने भी इस नगरी में हिंदू देव मंदिरों और बौद्ध स्तूपों का होना लिखा है। पेशावर से नौ कोस उत्तर स्वात और काबुल नदी के संगम पर जहाँ हस्तनगर नाम का गाँव है वहीं प्राचीन पुष्कलावती थी।

पुष्कलावती के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा