पुष्टि

पुष्टि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पुष्टि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पोषण
  • मोटाताजापन, बलिष्ठता
  • बुद्धि संतति की बढ़ती
  • दृढ़ता, मजबूती
  • बात का समर्थन, पक्कापन, जैसे,—इस बात से तुम्हारे कथन की पुष्टि होती है
  • सोलह मातृकाओं में से एक
  • मंगला, विजया आदि आठ प्रकार की चारपाइयों में से एक
  • धर्म की पत्नियों में से एक
  • एक योगिनी,
  • अश्व- गंधा, असगंध
  • संपन्नता, धनाढ्याता, वैभव
  • रक्षण, सहायता
  • अभ्युदय के लिये किया जानेवाला एक धार्मिक कृत्य

पुष्टि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • confirmation
  • nourishment
  • strengthening

पुष्टि के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दृढ़ता; पोषण ; वृद्धि , बढ़ती ; प्रमाण ; अनुमोदन ; पुष्टि मार्ग

पुष्टि के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पोषण, मोटाइ
  • समर्थन, दृढ़ीकरण

Noun

  • nourishment, growth.
  • confirmation.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा