pushyamitr meaning in hindi

पुष्यमित्र

  • स्रोत - संस्कृत

पुष्यमित्र के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मौर्यों के पीछे मगध में शुंग वंश का राज्य प्रतिष्ठित करनेवाला एक प्रतापी राजा

    विशेष
    . अशोक से कई पीढ़ियों पीछे अंतिम मोर्य राजा बृहद्रथ को लड़ाई में मार पुष्यमित्र मगध के सिंहासन पर बैठा । अपने पुत्र अग्निमित्र को उसने विदिशा का राज्य दिया था । अग्निमित्र का वृतांत कालिदास के मालविकाग्निमित्र नाटक में आया है । पुष्यमित्र हिंदू धर्म का अनन्य अनुयायी था । इससे बोद्धों की प्रधानता से चिढ़ी हुई प्रजा उसके सिंहासन पर बैठने से बहुत प्रसन्न हुई । वैदिक धर्म और अपने प्रताप की घोषणा के लिये पुष्यमित्र ने पाटलिपुत्र में बड़ा भारी अश्वमेध यज्ञ किया । लोगों का अनुमान है कि इस यज्ञ में भाष्यकार पतंजलि भी आए थे । इर्सा से प्रायः दो सौ वर्ष पूर्व पुष्यमित्र मगध में राज्य करते थे । उसके पीछे उसका पुत्र अग्निमित्र सिंहासन पर बैठा । वि॰ दे॰ 'शुंग' ६ ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा