puT meaning in hindi
पुट के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी वस्तु से तर करने या उसका हलका मेल करने के लिये डाला हुआ छींटा , हलका छिरकाव , जैसे,—(क) पकाते वक्त ऊपर से पानी का हलका पुट दे देना , क्रि॰ प्र॰—देना
-
रँग या हलका मेल देने के लिये किसी वस्तु को धुले हुए रंग या और किसी पतली चीज में डुबाना , बोर , जैसे— इसमें एक पुट लाल रंग का दे दो
उदाहरण
. ज्यों बिन पुट पट गहत न रँग को, रंग न रसै परै । - बहुत हलका मेल , अल्प मात्रा में मिश्रण , भावना , जैसे, माँग में संखिया का भी पुट है
संज्ञा, पुल्लिंग
- आच्छादन , ढाकनेवाली वस्तु , जैसे, रदपुट, नेत्रपुट
-
दोना , गोल गहरा पात्र , कटोरा
उदाहरण
. जलपुट आनि धरो आँगन में मोहन नेक तौ लीजै । — सूर (शब्द॰) । ३ . पियत नैन पुट रुप पियुखा । —तुलसी (शब्द॰) । - दोने के आकार की वस्तु , कटोरे की तरह की चीज , जैसे, अंजालिपुट
-
मुँहबंद बरतन , औषध पकाने का पात्र विशेष
विशेष
. दो हाथ लंबा, दो हाथ चौड़ा, दो हाथ गहरा एक चौखूँटा गड्ढा खोदकर उसमें बिना पथे हुए उपले डाल दे । उपलों के ऊपर औषध का मुँहबंद बरतन रख दे और ऊपर से भी चारों ओर उपले डालकर आग लगा दे । दवा पक जायगी । यह महापुट है । इसी प्रकार गड्ढे के विस्तार के के हिसाब से कपोतपुट, कौक्कुटपुट, गजपुट, भांडपुट, इत्यादि हैं; जैसे सवा हाथ विस्तार के गड्ढे में जो पात्र रखा जाय वह गजपुट है । - कटोरे के आकार के दो बराबर बरतनों को मुँह मिलाकर जोड़ने से बना हुआ बंद घेरा , संपुट
- घोड़े की टाप
- अंत पट , अँतरौटा
- जायफल ९
- एक वर्णवृत्त जिसके प्रत्येक चरण में दो नगण, एक मगण और एक यगण होता है , जैसे,—श्रवणपुट करी ना जान रानी , रघुपति कर याकी मीचु ठानी
- कोश (को॰)
- खाली जगह , रिक्त स्थान , जैसे, नासापुट, कर्णपुट (को॰)
- कौटिल्य के अनुसार पोटली या पैकेट जिसपर मुहर की जाती थी
पुट के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपुट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपुट के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपुट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine, Imitative
- seasoning
- slight admixture
- light touch
- a little mixing
- a hollow space (as अंजलिपुट), concavity
- fold, cavity (as कर्णपुट)
पुट के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कंधा नाखुन पर जू मारने की एक अवाज
पुट के अवधी अर्थ
संज्ञा
- पुट
पुट के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हल्का मेल, साधारण मिश्रण, थोड़ी सी मिलावट
पुट के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी वस्तु के साथ अन्य वस्तु का हल्का मिश्रण करने की क्रिया, विनोदपूर्ण गप्प
पुट के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- पत्तों का दोना; कटोरे के आकार का पात्र ; ढकने वाला आवरण ; संपुट ; अंतः पट ; खाली स्थान , विवर
पुट के मगही अर्थ
पुट-पुरी
संज्ञा
- दवा पकाने का बरतन; हलकी मिलावट; ढँकनेवाली वस्तु, जो एक दूसरे से ढके हों, संपुट
- मनुष्यों का आँख और कान के बीच का भाग, जहाँ रक्त चालन का एक दबाव बिंदु है, कनपट्टी
पुट के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- हाथ/पात/कागत जोड़ि बनाओल पूड़ा/दओना
- सम्पुट, आवरण, खोली
- योग, मित्रण, अंश
Noun
- cup-like fold of leaf/hand/paper.
- cover, case.
- dash, admixture, blend.
पुट के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पुड़, तह, सीधा, दोना, संपुट।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा