putrii meaning in awadhi
पुतरी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पुतली; आँखि क-पुतरी, परम प्रिय
पुतरी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
गुड़िया, पुतली
उदाहरण
. बोलत हँमति, हरति इमि हियौ । जनु बिधि पुतरी मैं जिय दियौ । -
आँख का काला भाग, पुतली
उदाहरण
. दृग जुग को मोहै । तिन संग पुतरी सोहै ।
पुतरी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पुतली, आँख के बीच का वह काला भाग जिसके मध्य में रूप ग्रहण करने वाली इंद्रिय होती है
पुतरी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आँख की पुतली, अतिप्रिय, गुड़िया का खिलौना
पुतरी के ब्रज अर्थ
- कपड़े, मिट्टी आदि से बनी गुड़िया, कठपुतली
- सजी हुई सुकुमार तथा सुंदर स्त्री, नेत्र का काला भाग
- घोड़े की टाप का उभरा हुआ मांस पिंड
पुतरी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
आँख के बीच का काला गोल भाग, पुतली;
उदाहरण
. आँख के पुतरी करिआ होले। -
गुड़िया, पुत्तलिका;
उदाहरण
. पुतरी लइकन के खिलौना के कहल जाला।
Noun, Feminine
- pupil (of the eye).
- doll.
पुतरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा